अररिया, अक्टूबर 13 -- सिकटी।एक संवाददाता बरदाहा पुलिस ने शनिवार की शाम सशस्त्र बल के साथ वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक पर 60 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान सिकटी थाना क्षेत्र के शैदाबाद वार्ड नंबर 13 निवासी मुन्ना कुमार शर्मा के रूप में हुई है। बरदाहा थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार की शाम रात्रि गश्ती में बरदाहा कॉलेज चौक पर थे। वहीं संदेह के आधार पर बाइक की तलाशी पर चेकिंग शुरु किया। इस दौरान बाइक लेकर एक युवक आया जिसको संदेश के आधार पर पकड़ स्वतंत्र गवाहों के समक्ष बाइक की तलाशी ली गयी तो उससे 60 बोतल नेपाली देशी शराब बरामद हुआ जो कुल 18 लीटर है। वहीं शराब के साथ गिरफ्तार आरोपी पर मामला दर्ज कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...