प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने झूंसी के बरियारी गांव में सूरज कुमार यादव व प्रधान जिपा लाल यादव की चार बीघा जमीन सहित कुल 60 बीघा जमीन पर की गई अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की। पीडीए की टीम ने नसीसपुर झूंसी में मो. अकरम की तीन बीघा, अंदावा में संजय मिश्र व अन्य बनकटा की पांच बीघा, बरियापुर में चंद्रभान यादव की पांच बीघा, गोतवा में अरुणेंद्र यादव उर्फ डब्बू यादव की तीन बीघा, मोटावा में अरविंद्र लाल व भीम सिंह से छह व अरुणेंद्र यादव से तीन बीघा, मनिकापुर में धीरेंद्र सिंह की छह बीघा, रामनगरी सहसों में रजनीश तिवारी व अन्य एएसएम लैंड डेवपर्स एंड रियल इस्टेट प्राइवेट लिमिटेड की 10 बीघा, चिंरौंजी लाल गुप्ता व अन्य की तीन बीघा व महरोडा में तीन बीघा जमीन पर की जा रही अवैध प्लॉटिंग पर कार्रवाई की। सभी कब्जा धारकों के खिलाफ प्राथम...