सासाराम, मई 22 -- कोचस, हिन्दुस्तान टीम। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय भगीरथा में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 60 बालिकाओं को एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) के टीके लगाये गये। पीएचसी प्रभारी डॉ.तुषार, एसएमओ, एमओआईसी, बीएचएम मोतिउर्रहमान, बीसीएम अजय कुमार आदि थे। प्रभारी ने बताया कि एचपीवी टीके बालिकाओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाने में कारगर हैं। यह टीके किशोरावस्था में लगाये जाते हैं। ताकि भविष्य में गंभीर बीमारियों से सुरक्षा मिल सके। प्राचार्या रंजन कुमारी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हें एक सुरक्षित जीवन की ओर ले जाते हैं। कक्षा 8 की छात्रा अंजलि कुमारी ने बतायी कि हमें पहले टीके को लेकर थोड़ी घबराहट थी। लेकिन, डॉक्टर और द...