गिरडीह, दिसम्बर 14 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के डोकीडीह पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्र रकसकुटो और गिरनिया में शनिवार को केन्द्र में अध्ययनरत लगभग 60 बच्चों के बीच पंचायत के मुखिया मो अकबर अंसारी ने स्वेटर का वितरण किया। इस क्रम में मुखिया ने कहा कि शीतलहरी को देखते हुए सरकार की ओर से छोटे बच्चों के लिए स्वेटर उपलब्ध कराया गया है। उक्त स्वेटर को ही बच्चों के बीच वितरण किया जा रहा है। मौके पर मो. आलम, सेविका बॉबी प्रवीण, वार्ड सदस्य मो. निजाम, मो. आशिक, सहायिका साजिदा खातून, पोषण सखी उषा कुमारी सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...