विकासनगर, जून 29 -- कोतवाली पुलिस ने शनिवार को नियमित चेकिंग के दौरान 60 पाउच माल्टा देसी शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शहर कोतवाल विनोद गुसाईं ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान बाजार चौकी क्षेत्र में एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया, जिसकी तलाशी लेने पर उससे 60 पाउच माल्टा देसी शराब बरामद हुई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपनी पहचान राहुल कश्यप निवासी जीवनगढ़ के तौर पर बताई। आरोपी के खिलाफ आर्म्स ऐक्ट और आबकारी ऐक्ट में पहले से ही सात मुकदमें दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...