बगहा, जुलाई 12 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। नगर निगम प्रशासन में एक बार फिर से अतक्रिमण हटाओ ड्राइव शुरू कर दिया है। गुरुवार के बाद एक बार फिर से शनिवार को निगम की टीम ने नगर के मोहर्रम चौक से समाहरणालय चौक होते हुए स्टेशन चौक तक सड़क किनारे व नाला से अतक्रिमण हटाया गया। पूर्व नर्धिारित योजना के तहत शनिवार की सुबह बड़े संख्या में पुलिस जवान और नगर निगम के पदाधिकारी और कर्मी मोहर्रम चौक पहुंचे और यहां से अतक्रिमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। जेसीबी से सड़क किनारे रखे गए सामान को हटाया जाने लगा। कार्रवाई होते देख कई लोगों ने खुद से अतक्रिमण हटा लिया। वहीं दुकानदार सड़क पर फैले समान समेटने लगे। निगम के कर्मियों ने सड़क व नाला को अतक्रिमण कर निकाले गए दुकानों के शेड आदि को तोड़ना शुरू कर दिया। नगर निगम के कर्मचारियों ने न्यायालय गेट के सामने सड़क की ज...