लखीमपुरखीरी, फरवरी 24 -- लखीमपुर/गोला गोकर्णनाथ। जिले में तीन दिन से चल रहा आयकर टीम का सर्च अभियान करीब 60 घंटे बाद समाप्त हुआ। इस दौरान टीम ने फर्मों की जांच के साथ उनके मालिकों के घरों और बैंक शाखाओं में जाकर खाता व लॉकर आदि को भी खंगाला। जिले में कितनी फर्मों पर छापामारी की गई है, टीम को क्या मिला है इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। वहीं बताया जाता है कि बैंक से जुड़े रहे एक पदाधिकारी के घर पर भी छापामारी की गई है। फिलहाल टीम जांच पड़ताल करने के बाद वापस लौट गई है। इससे व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। आयकर विभाग की टीम गुरुवार को जिले में पहुंची थी। लखीमपुर शहर, गोला व मोहम्मदी की फर्मों पर छापामारी की। बताया जाता है कि फर्म पर पहुंची टीम ने करीब 60 घंटे तक लगातार पड़ताल की। फर्मों से जुड़े लोगों के बैंक खाते, लॉकर भी देखे गए। गोला में...