हरदोई, सितम्बर 24 -- संडीला। नगर पालिका परिषद की बुधवार को हुई बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 37 करोड़ 44 लाख 62 हजार रुपये का वार्षिक बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष मो. रईस अंसारी ने की। बजट में राज्य वित्त आयोग, 14वां-15वां वित्त आयोग, स्टांप शुल्क, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पेयजल पुनर्गठन योजना, नगर विकास योजना, सीवरेज एवं जल निकासी समेत अन्य सरकारी योजनाओं से प्राप्त धनराशि से विकास कराने का प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक में नगर विकास के लिए अध्यक्ष और प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख तक के विकास कराने पर सहमति बनी। 60 खराब पड़े इंडिया मार्क हैंडपंपों को रिबोर कराया जाएगा। 100 स्थानों पर सोलर लाइटों को लगाया जाएगा। डेड बॉडी फ्रीजर और उसके परिवहन के लिए वाहन और चालक की व्यवस्था की जाएगी। मैकेनिकल स्वीपिंग...