विकासनगर, अगस्त 16 -- कोतवाली सहसपुर पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 6.94 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। चौकी प्रभारी धर्मावाला विवेक राठी ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत पुलिस लगातार सुनसान जगहों, खाली पड़े प्लाटों में चेकिंग कर रही है। बताया कि अभियान के तहत चौकी पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को धर्मावाला से आसन पुल पर जाने वाले रास्ते पर पकड़ा। आरोपी की पहचान मोहसिन पुत्र यामीन निवासी ग्राम खुशहालपुर सहसपुर के रूप में हुई। चेक किया गया तो आरोपी के कब्जे से 6.94 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...