रुद्रपुर, अक्टूबर 7 -- खटीमा। खटीमा पुलिस ने अवैध स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की। इसकी वजह से आरोपी चोटिल भी हो गया। सोमवार को बाजार चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर अपनी टीम के साथ लगभग एक बजे गश्त पर थे। कंजाबाग नहर पुलिस से 400 मीटर आगे एक युवक संदिग्ध अवस्था में पैदल घूमता नजर आया। पुलिस को देखने बाद युवक ने भागने की कोशिश की। इससे वह ठोकर खाकर गिर गया और उसके हाथ में चोट लग गई। पुलिस ने जब युवक को पकड़ा तो उसने अपना नाम नाहिद खां पुत्र बाबू खा निवासी मुस्तफा मस्जिद के पीछे वार्ड नंबर 12 इस्लामनगर बताया। आरोपी के पास से 6.72 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी यह स्मैक नानकमत्ता से लेकर आया था। कोतवाल मनोहर सिंह दसौनी ने बताया कि आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है...