देहरादून, दिसम्बर 29 -- हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने रेगुलेटर पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 6.61 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। सोमवार को पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्पेक्टर कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बाजार चौकी प्रभारी राकेश कुमार वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान बाल्मीकि बस्ती की ओर से आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर अचानक मुड़कर भागने लगा। जल्दबाजी में उसकी मोटरसाइकिल फिसल गई और वह गिर पड़ा। पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मुन्तहिर 36 वर्ष पुत्र शाहिद, निवासी गढ़मीरपुर थाना रानीपुर बताया। आरोपी ने स्वीकार किया कि वह स्वयं स्मैक का ...