बुलंदशहर, सितम्बर 6 -- गुलावठी स्थित सविता आरोग्य धाम में ऑपरेशन से 6.5 सेंटीमीटर लंबी पथरी को निकालने में सफलता प्राप्त की है। सर्जन डॉ. विवेक सिरोही ने एक अत्यंत जटिल शल्यक्रिया को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। इस ऑपरेशन में डॉ. सिरोही ने 6.5 सेंटीमीटर लंबी पथरी को निकालने में सफलता प्राप्त की। यह आकार चिकित्सकीय दृष्टि से अत्यंत दुर्लभ और जटिल माना जाता है। जानकारी के अनुसार, भारत में अब तक निकाली गई सबसे बड़ी पथरी का रिकॉर्ड 7.4 सेंटीमीटर है। ऐसे में 6.5 सेंटीमीटर की पथरी का सफल निष्कासन डॉ. सिरोही की विशेषज्ञता और कौशल का प्रमाण है। डॉ. विवेक सिरोही ने कहा कि मरीज के लिए यह ऑपरेशन चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हमारी टीम और आधुनिक सुविधाओं की मदद से सब कुछ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।सविता आरोग्य धाम में यह उपलब्धि न केवल चिकित्सा क्षेत्र की प्रगति क...