लखीसराय, मई 7 -- रामगढ़ चौक, ए.सं.। रामगढ़ चौक थाना पुलिस ने सोमवार की रात्रि गुप्त सूचना पर रामगढ़ गांव में छापेमारी कर 6.5 लीटर घर में रखे महुआ शराब बरामद किया है। वहीं शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में थाना अध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना पर एसआई विपिन कुमार राय के द्वारा छापेमारी कर रामगढ़ गांव निवासी गोगन मांझी के पुत्र परोजन मांझी को घर पर शराब बेचते गिरफ्तार किया गया। जिनके निशानदेही पर घर में रखे 250 एमएल का 26 पीस पॉलिथीन में बंधा हुआ देशी महुआ शराब यानि कुल 6.5 लीटर बरामद किया गया। जिसके विरुद्ध शराब बंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कार्रवाई हेतु मंगलवार को न्यायालय भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...