अलीगढ़, जुलाई 14 -- लोधा, संवाददाता। रोरावर पुलिस ने शनिवार की देर रात को एसएसपी के आदेश पर भाजपा नेत्री व उसके पति के खिलाफ साढ़े छह लाख रुपए की ठगी के मामले में मुकदमा दर्ज किया। भाजपा नेत्री व उसके पति पर सरकारी आवास व नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी का आरोप लगा है। मुकदमा दर्ज कर रोरावर पुलिस ने मामले में साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं। बताते चलें कि महुआखेड़ा के पिखलौनी निवासी रिंकी देवी पत्नी पंकज कुमार ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें उन्होंने बताया कि महुआखेड़ा के ही इशनपुर निवासी हसीना बेगम उनके पास आई और बताया कि भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की नेत्री रूबी आसिफ खान कार्यकारणी का गठन कर रही हैं, जिसमें आपको सदस्य बना रही हैं। आरोप है कि सदस्य बनाने के बाद रूबी आसिफ खान ने उनको स्वस्थ विभाग में स्थाई नौकरी लगवाने का ऑफर दिया तो उन्ह...