किशनगंज, जून 11 -- पौआखाली। एक संवाददाता सोमवार की रात को जियापोखर की पुलिस और सीमा पर तैनात एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई के दौरान मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को 6.46 ग्राम मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है। कार्रवाई की पुष्टि जियापोखर थाना प्रभारी विकास कुमार ने की है। वही सूत्रों के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए प्लानिंग की। गिरफ्तार आरोपी का नाम तहसीम बताया जा रहा है। सोमवार की रात लगभग 8 बजे थाना क्षेत्र के कन्हैयाजी हाट के समीप उसे धर दबोज लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक पुरिया मादक पदार्थ की बरामदगी हुई है। पुलिस ने मादक पदार्थ के अलावे एक स्कूटी भी जप्त किया है। वहीं पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला ...