भदोही, जनवरी 22 -- भदोही, संवाददाता। शहर में जमीन दलाली करने वालों का गिरोह सक्रिय है। छह लाख 40 हजार रुपये लेने के बाद जब कागजात दिखाया तो वह फर्जी निकला। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने शरदचंद दुबे के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के परगासपुर निवासी बालकृष्ण मौर्या ने तहरीर में कहा कि मई और अगस्त 2023 माह के मध्य ज्ञानपुर रोड, कुशियरा निवासी शरदचंद दुबे ने खुद को जमीन बेचने वाला दलाल बताकर उनसे एक जमीन का सौदा किया। फर्जी रजिस्ट्री, नकली स्टाम्प पेपर और बनावटी जमीन के दस्तावेज दिखाकर विश्वास में लिया। इतना ही नहीं, कथित जमीन मालिक से भी मिलवाया। आहिस्ता-आहिस्ता कुल छह लाख 40 हजार रुपये ले लिए। जिसमें मैंने पांच लाख रुपये बैंक से लोन लेकर दिया था। जमीन रजिस्ट्री की जब बात किया तो पता चला कि वह फर्जी है। पैसा ...