भदोही, सितम्बर 16 -- भदोही, संवाददाता। कालीन नगरी में इस साल विलंब से आए मानसून ने जाते-जाते राहत देने का काम किया है। लगातार दूसरे दिन सोमवार को बारिश हुई। आगामी दो से तीन दिनों तक हल्की बरसात होने की आशा है। कृषि विज्ञान केंद्र बेजवां के मौसम विशेषज्ञ सर्वेश कुमार बरनवाल ने बताया कि रविवार को जौनपुर सीमा से सटे गांवों में हल्की बरसात हुई थी जबकि दूसरे दिन सोमवार को ज्यादातर हिस्सों में बरसात हुई। इस दौरान कुल 6.02 एमएम बरसात रिकार्ड किया गया। कहा कि आगामी दो से तीन दिनों तक हल्की बरसात होने की उम्मीदें हैं। किसानों से आह्वान किया कि फसलों की सिंचाई इधर बीच ना करें। साथ ही खेतों की मेड़ों को दुरुस्त कर दें। तैयार होने को धान की फसल में यूरिया का छिड़काव करने का आह्वान किया। बताया कि दिन का तापमान 35 के करीब रहेगा जबकि रात को 27 डिग्री के...