लखीसराय, दिसम्बर 6 -- लखीसराय। एक प्रतिनिधि जिला प्रशासन लखीसराय द्वारा भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय तथा बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025-26 का आयोजन 6 एवं 7 दिसंबर 2025 को के.आर.के. मैदान स्थित टाउन हॉल, लखीसराय में किया जाएगा। दोनों दिन कार्यक्रम प्रातः 10 बजे से आरंभ होगा। यह महोत्सव जिले के युवाओं को कला, साहित्य, लोकसंस्कृति और नवाचार का व्यापक मंच प्रदान करेगा। इस वर्ष महोत्सव की थीम "विकसित भारत तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचार" निर्धारित की गई है। बेहतर प्रबंधन के लिए प्रतियोगिताओं को दो परिसरों में विभाजित किया गया है। कविता लेखन, कहानी लेखन और पेंटिंग प्रतियोगिताएँ टाउन हॉल परिसर के प्रशासनिक भवन में आयोजित होंगी, जहाँ प्रतिभागियों को शांत वातावरण उपलब्ध कराया जा...