गाजीपुर, जून 20 -- गाजीपुर, संवाददाता। वाराणसी जोन की 74वीं अंर्तजनपदीय फुटबाल प्रतियोगिता (पुरूष/महिला) का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। इसमें सीओ नगर शेखर सेंगर ने फुटबॉल को किक मार कर किया। प्रतियोगिता में वाराणसी जोन की नौ टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें आजमगढ़, बलिया, मऊ, मीरजापुर, भदोही, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर तथा गाजीपुर की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। गुरुवार को जौनपुर व चंदौली की पुरूष टीमों के बीच मैच शुरू हुआ। शुरूआती दौर में दोनो ओर की टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि जौनपुर की टीम 6-0 से विजयी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...