देवघर, दिसम्बर 8 -- रेड रोज विद्यालय परिसर में 23 वें पुस्तक मेला के कोर कमेटी की बैठक पुस्तक मेला आयोजन समिति के अध्यक्ष युधिष्ठिर प्रसाद राय की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में पुस्तक मेला से संबंधित विभिन्न प्रमुख बिंदुओं पर सार्थक चर्चा की गई। साथ ही 23 वें पुस्तक मेला की तिथि भी तय की गई। इस संबंध में आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा कि 23 वें देवघर पुस्तक मेला का आयोजन आगामी 6 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक देवघर के बीएड कॉलेज के मैदान में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर बैठक में देवघर पुस्तक मेला संयोजक डॉ.सुभाष चंद्र राय, प्रो.रामनंदन सिंह, निर्मल कुमार, मुकेश प्रसाद सिंह, सर्वेश्वर प्रसाद सिंह, मनीष कुमार पाठक, दीपक कुमार, रवि शंकर साह, सागर मिश्रा, डॉ. निमाय, राकेश कुमार राय, आर सी सिन्हा, अनिल कुमार झा, शंकर मोहन झा, सुमन कुमार बाजपेई, वीरें...