पलामू, नवम्बर 22 -- मेदिनीनगर। चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर स्थित तैबा नगर स्थित नन्हे अंसारी के अर्ध निर्मित मकान के शौचालय टैंक से बरामद पाटन थाना क्षेत्र के सहदेवा गांव निवासी 25 वर्षीय नाई सुदामा ठाकुर की हत्याकांड मामले में 6 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई आलोक ठाकुर ने शनिवार की शाम में आवेदन दिया जिसके आधार पर 6 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी कर अनुसंधान किया जा रहा है। शव शुक्रवार को बरामद किया गया था। प्रारंभिक जांच में धारदार हथियार से घायल करने एवं गला घोटकर हत्या की बात सामने आई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...