मैनपुरी, मई 7 -- कोतवाली क्षेत्र के नगला रते में 6 माह से किराएदार किराया नहीं दे रहा। मकान मालिक ने किराया मांगा तो किराएदार ने गाली गलौज कर हाथापाई कर दी। शोरगुल होने पर लोग पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने तहरीर पर आरोपी किराएदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला रते निवासी कालीचरन पुत्र छोटेलाल ने शिकायत की कि उसके मकान में 6 माह से धर्मेंद्र उर्फ बबलू किराए पर रह रहा है। उसने 6 महीने से किराया नहीं दिया। 5 मई को जब रात 9:30 बजे उससे किराया मांगा तो वह गाली गलौज करने लगा और हाथापाई की। विरोध करने पर आरोपी ने चाकू से उसके ऊपर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। शोरगुल होने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। पुलिस ने तहरीर पर घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल का मेडि...