रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस ने रविवार को क्षेत्र में सत्यापन अभियान के दौरान 6 मकान स्वामियों पर 60 हजार रुपये की चालानी कार्रवाई की। पुलिस के मुताबिक, रविवार को थाना ट्रांजिट कैंप पुलिस के वसुंधरा गुरबख्श ग्रीन कॉलोनी गंगापुर रोड में रह रहे किरायेदार और घरेलू नौकरों के सत्यापन किए गए। इस दौरान 6 मकानों में बिना सत्यापन रह रहे किरायेदार मिले। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि 6 मकान स्वामियों के खिलाफ कुल 60 हजार रुपये की चालान कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...