सीतामढ़ी, जून 9 -- सीतामढ़ी । जिला अग्निशमन विभाग जागरूकता अभियान चला रही है। जिला अग्निशमन पदाधिकारी गौतम कुमार के निर्देशन में अग्निशामालय बेलसंड की ओर से रविवार को आग से सुरक्षा के लिए जागरुकता अभियान चलायी गई। अनुमंडल क्षेत्र में पांच जगहों पर लोगों को जागरूक किया गया। अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी सुरेन्द्र राम ने बताया कि जागरुकता टीम में शामिल अग्निक जवान नीतीश कुमार, महिला अग्निक आरक्षी मनोरमा कुमारी मौजूद थीं। व अग्निक चालक जितेंद्र कुमार ने परसौनी प्रखंड के खिरोधर पंचायत में पांच जगहों पर लोगों को जागरूक किया। बताया कि शाम छह बजे के बाद ही खाना बनाए। अभियान के तहत वार्ड नंबर 11 एवं वार्ड नंबर 16 में एक-एक जगह एवं वार्ड नंबर 17 में दो जगहों पर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जबकि वार्ड नंबर 18 में एक जगह ग्रामीणों के बीच माकड्रिल करके ...