देवरिया, जनवरी 17 -- देवरिया, निज संवाददाता। मतदाता सूची के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावे एवं आपत्तियां प्राप्त किए जाने की प्रक्रिया 6 जनवरी से 6 फरवरी तक जारी रहेगी। यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रेम नारायण सिंह ने देते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष पुनरीक्षण किया जा रहा है। इस दौरान ऐसे युवा, जिनकी आयु 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकते हैं। वहीं अब तक नाम दर्ज न करा सके पात्र नागरिक फार्म-6 भरकर संबंधित बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) के पास जमा कर सकते हैं। पुनरीक्षण अवधि में नाम जोड़ने के लिए फार्म-6, नाम हटाने के लिए फार्म-7, नाम, आ...