नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- यूपी के शामली में 6 दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर 6 दिसंबर को आयोजित विशेष श्रद्धांजलि के चलते शहरभर में हाई अलर्ट जारी किया गया है। डा. आंबेडकर महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम होगा। ऐसे में शामली में यूपी पुलिस और प्रशासन दोनों ही अलर्ट पर रहेंगे। परिनिर्वाण दिवस से पहले यूपी पुलिस ने इसको लेकर एक बैठक भी की। इसमें अलग-्अलग समुदाय के धर्मगुरुओं से मुलाकात के बाद उन्हें 6 दिसंबर को लेकर निर्देश दिए गए। यूपी पुलिस के सीओ ने धर्मगुरुओं के साथ बैठक की और बताया कि शामली जिले में 6 दिसंबर को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। बैठक महापरिनिर्वाण दिवस को लेकर रही। बैठक में मंदिर, मस्जिद, मदरसों के धर्मगुरु पहुंचे। यूपी पुलिस ने धर्मगुरुओं और लोगों, सभी से शांति व्यवस्...