गिरडीह, अगस्त 14 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के बरमसिया 1 पंचायत के बरमसिया गांव स्थित खेल मैदान में बुधवार से 6 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेट का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उप प्रमुख किशोर मुर्मू, झामुमो नेता पिंटू यादव, मो फारुक मुर्शीद अंसारी और अब्दुल सकुर उपस्थित थे। मुख्य अतिथियों के कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजक कमेटी के अध्यक्ष मो ज़ुबैर, मो बिट्टू सहित अन्य सदस्यों ने सभी का स्वागत गुलदस्ता देकर किया। सभी मुख्य अतिथियों ने टूर्नामेंट का पहला मैच खेलने उतरी दोनों टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला आफजाई की। इस अवसर पर उप प्रमुख ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में हमेशा खेल टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए। खेल टूर्नामेंट का आयोजन होने से खिलाड़ियों को खेलने का प्रोत्साहन मिलता है। पिटू यादव ने कहा कि सभ...