चतरा, मई 25 -- चतरा प्रतिनिधि वशिष्टनगर थाना ने पकड़ा 6 बालु लदा ट्रैक्टर लेकिन एफआईआर 5 ट्रैक्टर पर ही किया। जिस पर ट्रैक्टर चालकों में खासा नाराजगी है। वशिष्टनगर थाना के प्रति ट्रैक्टर मालिकों ने आक्रोश जताते हुए कहा कि उसके पास इसका सारा प्रुफ है, उसके बाद वीडियो भी है। ट्रैक्टर मालिक मनोज यादव, कामेश्वर भुईयां, सूचित साव, पवन सिंह और राजन गोप ने बताया कि वशिष्टनगर थाना की पुलिस ने गुरूवार को 6 बालु लदे ट्रैक्टरों को जब्त किया था। हमलोग सभी बालु उठाकर चालान कटाने बालु ठेकेदार के मुंसी के पास गये थे, जिसने चालान नहीं होने की बात कह कर बाद में काटने को कहा। हम सभी 6 ट्रैक्टर लेकर वहां चले ही थी, कि वशिष्टनगर थाना की पुलिस ने पकड़ लिया और थाने में ले गया। बोला गया कि फाईन लगाकर छोड़ दिया जायेगा। लेकिन रात में एक ट्रैक्टर जिसको छोड़ दिया गया। ...