मेरठ, अप्रैल 5 -- मेरठ। परतापुर के कुंडा फाटक पर शुक्रवार शाम को कुंडा फाटक अचानक से खराब हो गया। अचानक से फाटक खराब होने के कारण कुंडा रोड पर दूर दूर तक वाहनों की लंबी कतार लगनी शुरु हो गई। फाटक खराब होने की सूचना पर पहंुची रेलवे की मेंटेनेंस की टीम ने पॉच घंटे की कडी मशक्कत के बाद फाटक मेें आई तकनीकी खराबी को ठीक कर दिया। इस दौरान वाहन चालकों ने परतापुर बाईपास और पूठा फाटक का सहारा लेते हुए कुडा फाटक पर पहुंचे। कुंडा फाटक संख्या सी 22 का बूम बैरियर शुक्रवार शाम साढे 6 बजे अचानक से जाम हो गया। फाटक बंद होने के कारण रेलवे फाटक के दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतार लग गई। गेटमैन ने काफी प्रयास किया लेकिन सभी प्रयास विफल रहे और फाटक नही खुला तो गेटमैन ने इसकी सुचना रेलवे अधिकारियों को दी गई। फाटक नही खुलने की सुचना पर रेवले विभाग की मेंटेनें...