लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला), कनिष्ठ विश्लेषक (औषधि) और कनिष्ठ विश्लेषक (खाद्य) के कुल 6,050 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आगे बढ़ गई। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (महिला) के कुल 5272 पदों पर भर्ती होनी है। इनमें से 4892 सामान्य और 380 विशेष सेवा के हैं। इन पदों के सापेक्ष 40,561 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए छांटा गया है। इनमें से 43 अभ्यर्थी ऐसी हैं, जिनके जेंडर महिला की जगह पुरुष लिखे हुए हैं। इन अभ्यर्थियों को अपने महिला होने के साक्ष्य 4 अक्तूबर तक आयोग को देने होंगे। कनिष्ठ विश्लेषक (औषधि) के 361 पदों के सापेक्ष हुई लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करते हुए 1457 अभ्यर्थियों को अभिलेख जांच के लिए चयनित किया गया...