बगहा, दिसम्बर 6 -- लौरिया, एक संवाददाता। स्थानीय पुलिस ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली और बोलोरो में से 596 लीटर शराब बरामद करने में भारी सफलता पाई है, हालांकि पुलिस को देखकर शराब तस्कर गाड़ी और शराब छोड़कर भागने में कामयाब रहे हैं। तस्कर लाकड़ गांव के पास स्थित बलोर नदी के सटे बगीचा में ट्रॉली के अंदर रखे शराब के कार्टून को बोलेरो गाड़ी में रख रहे थे, जहां पुलिस की गाड़ी को देखकर भाग गए। इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली कि लाकड़ सिसई पंचायत के लाकड़ गांव में बोलोर नदी के सटे आम के बगीचा में शराब पहुंचा हुआ है और कारोबारी उसमें से शराब को बोलेरो में रखने जा रहे हैं। थानाध्यक्ष श्री शर्मा ने बताया कि त्वरित कार्रवाई करते हुए हमसब घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस की गाड़ी की लाइट को देखकर तस्कर भागने लगे। उन्हें खदेड़ा गया ...