प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 30 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला उद्योग बंधु की बैठक शनिवार को विकास भवन सभागार में डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें शासन से संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति उपायुक्त उद्योग की ओर से प्रस्तुत की गई। उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 1700 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले भर से 3796 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, इसमें से सत्यापन के बाद विभिन्न बैंकों को 3035 आवेदन पत्र प्रेषित किए गए हैं। इसके सापेक्ष बैंकों की ओर से 673 आवेदन पत्र स्वीकृत किए गए हैं और 591 आवेदकों को लोन वितरित किया गया है। मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के वित्तीय वर्ष 2025-26 में 165 का लक्ष्य मिला है, इसके लिए कुल 122 आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित क...