कन्नौज, दिसम्बर 12 -- कन्नौज,संवाददाता। जिले में आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान को मजबूती देने के लिए शुक्रवार को विकास भवन स्थित हर्षवर्धन सभागार में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में बताया गया कि विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों ने करीब 1,000 निष्क्रिय खातों को पुनर्जीवित करने की प्रक्रिया शुरू की है। लगभग 7 करोड़ रुपये वास्तविक दावेदारों के खातों में लौटाए जा रहे हैं। शिविर का उद्देश्य ऐसे बैंक खाते, बीमा पॉलिसियां, म्यूचुअल फंड यूनिट्स, पीएफ और अन्य वित्तीय परिसंपत्तियां खोजना था, जो वर्षों से निष्क्रिय पड़ी हैं तथा उनके वास्तविक वारिस या दावेदार उनसे अनभिज्ञ हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। डीएम ने बताया कि जिले में अब तक 2,36,794 ख...