धनबाद, सितम्बर 3 -- धनबाद। सरकारी स्कूलों में छठी से आठवीं कक्षा के लिए सहायक आचार्यों को नियुक्ति-पत्र मिलना शुरू हो गया है। डीएसई आयुष कुमार ने मंगलवार को डीएसई कार्यालय में गणित व विज्ञान विषय के लिए चयनित 59 सहायक आचार्यों को नियुक्ति पत्र दिया। वहीं पांच सहायक आचार्यों को रांची में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में नियुक्ति-पत्र मिला। डीएसई ने बताया कि एक सप्ताह में उन्हें जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में योगदान देना है। फिर दो सप्ताह का प्रशिक्षण शुरू होगा। इसके बाद स्कूलों में सहायक आचार्यों की पोस्टिंग की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...