देवरिया, जून 28 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को जूनियर चिकित्सकों की काउंसिलिंग हुई। इसें 59 जूनियर चिकित्सकों को विभाग आवंटित किया गया। मेडिकल कालेज को 60 जूनियर चिकित्सक शासन से मिले हैं। मेडिकल कालेज को शासन से 60 जूनियर चिकित्सक भेजे गये हैं। इसमें से 59 चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज में हुई काउंसिलिंग में प्रतिभाग किया। सभी को शासन से भेजी गई सूची में निर्धारित रैंक के अनुसार अलग अलग विभाग आवंटित किये गये। उच्च रैंक वाले चिकित्सकों को उनकी पसंद के अनुसार विभाग दिया गया। नीचे के रैंक वाले चिकित्सकों की इच्छा नहीं चली। महाविद्यालय की समिति द्वारा आवंटित विभाग से संतोष करना पड़ा। शाम तक सभी को नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिया गया। यह चिकित्सक 30 जून से अपनी सेवायें मेडिकल कालेज म...