नवादा, जुलाई 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण व मद्य निषेध अधिनियम को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से वाहनों की जांच का सघन अभियान चलाया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में दिन व रात में वाहनों की सघनतापूर्वक जांच की गयी। जांच के दौरान वाहनों की डिक्की की तलाशी ली गयी और वाहनों के दस्तावेजों की जांच की गयी। रविवार की रात व सोमवार की सुबह क्रमश: तीन व दो घंटों के शिफ्ट में चलाये गये अभियान के दौरान जिले के एनएच-20 व एनएच-82 पर वाहनों की जांच की गयी। साथ ही विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्टेट हाईवे पर भी जांच अभियान चलाया गया। इस क्रम में कुल 580 वाहनों की जांच की गयी। इनमें दोपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहन शामिल हैं। जांच के क्रम में डिफॉल्टर पाये गये वाहनों पर मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धा...