संतकबीरनगर, दिसम्बर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में चल रहा मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्य पूरा हो गया है। पूरे अभियान में 58 हजार 356 वोटरों की मैपिंग नहीं हो पाई है। वहीं विभिन्न कारणों से 2 लाख 66 हजार 869 मतदाताओं का फार्म कलेक्ट नहीं हो पाया है। इन लोगों के नाम सूची गायब हो सकते हैं। वहीं प्रशासन ने मृतक की श्रेणी में आए मतदाताओं का पुन: सत्यापन शुरू करा दिया है। जिले में 2003 की मतदाता सूची के आधार पर एसआईआर कार्यक्रम चल रहा है। कुल 13 लाख 37 हजार 186 वोटरों का एसआईआर होना था। 26 इसके सापेक्ष 26 दिसम्बर की मध्य रात्रि तक 10 लाख 70 हजार 193 (80.03%) का एसआईआर पूरा हो गया है। 57 हजार 524 वोटर ऐसे हैं जो अभी तक ट्रेस ही नहीं हो सके हैं। इनके तलाश में बीएलओ अन्तिम दिन भी जुटे रहे। ये वोटर सभी के लिए बड़ी समस्या...