कटिहार, जून 4 -- कदवा। गामी टोला निवासी 58 वर्षीय अशोक महतो की बीते देर संध्या भगवान चौक के समीप रेलवे लाइन के पास ट्रेन से ठोकर लग गई। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई। घटना के उपरांत टाउन थाना पुलिस को रेलवे लाइन के किनारे एक अज्ञात शव होने की सूचना मिली। सूचना पर आनन फानन में टाउन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में शव की पहचान 58 वर्षीय गामी टोला निवासी अशोक महतो के रूप में हुई। पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। कटिहार सदर थाना पुलिस द्वारा परिजनों को रात्रि के लगभग 9:00 बजे उनके मृत्यु की सूचना मिली। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाबत जानकारी देते हुए कदवा प्रखंड के जदयू पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष श्रवण...