श्रावस्ती, मई 26 -- श्रावस्ती। अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 58 लीटर कच्ची शराब बरामद कर आधा दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रविवार शाम को नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती की पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने रामचेरे निवासी बैदोरा मसरिख बरगदहा व अमेरिका निवासी कंजड़पुरवा को 10-10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसी तरह मल्हीपुर पुलिस ने लल्लन चौहान निवासी जब्दी को 10 लीटर, गोरखनाथ निवासी लालबोझा को नौ लीटर, राम फकीर निवासी गंगाभागड़ को नौ लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। सिरसिया पुलिस ने राम निवास निवासी लोहटी बिशुनापुर को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया। सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में कार्रवाई की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...