मधुबनी, दिसम्बर 24 -- पंडौल,एक संवाददाता। सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन के सभागार में बुधवार को 58 लाभार्थियों के बीच बासगीत पर्चा के कागजात वितरित किए गए। कार्यक्रम में डीएम आनंद शर्मा, प्रशिक्षु आईएएस विरुपाक्ष विक्रम सिंह, अपर समाहर्ता मुकेश रंजन,डीसीएलआर उपेन्द्र ठाकुर, एसडीओ चंदन कुमार झा एवं बीडीओ मनोज कुमार राय उपस्थित रहे। इस अवसर पर अधिकारियों ने लाभार्थियों को बासगीत भूमि से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। डीएम आनंद शर्मा ने बताया कि यह भूमि सरकार द्वारा आवासीय प्रयोजन के लिए दी गई है, जिसे किसी अन्य व्यक्ति को बेचा या हस्तांतरित नहीं किया जा सकता। यदि किसी लाभार्थी द्वारा भूमि की खरीद- बिक्री की जाती है तो ऐसी स्थिति में भूमि स्वत: सरकार के अधीन चली जाएगी। कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों में खासा ...