मैनपुरी, जनवरी 21 -- राशन की दुकानों को अब तलाशना नहीं पड़ेगा। ये दुकानें अब स्थायी रूप से संचालित होंगी। इसके लिए ग्राम पंचायतों में अन्नपूर्णा भवन बनाए जाएंगे। मैनपुरी में वित्तीय वर्ष 2023-24 में ही अन्नपूर्णा भवन बनाने का काम शुरू हो गया था। इस वित्तीय वर्ष से लेकर अब तक 150 अन्नपूर्णा भवन बनाने के लिए बजट आया। इसमें से 58 भवन बन चुके हैं। सरकार ने नए वित्तीय वर्ष के तहत 225 भवनों को और बनाने की मंजूरी दी है। स्थलों के चिह्नांकन की प्रक्रिया शुरू करा दी गई। ये भवन मनरेगा और खाद्य एवं रसद विभाग बना रहा है। राशन की दुकानों की जहां तक बात है तो इन दुकानों का स्थल अक्सर डीलर बदल देते हैं। जिससे उपभोक्ताओं को काफी दूर तक जाकर राशन लेना पड़ता है। लेकिन अब अन्नपूर्णा भवनों में इन दुकानों का संचालन होगा। ये भवन संबंधित क्षेत्र के उस इलाके में...