अंबेडकर नगर, जुलाई 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। शनिवार को महामाया राजकीय मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम हॉल में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत जनपद के बैंकों ने ऋण स्वीकृत, ऋण वितरण तथा लम्बित व निरस्त आवेदनों की समीक्षा कार्यशाला हुई। अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी ने की। कार्यशाला में सीएम युवा के लाभार्थियों को ऋण के लिए बैंक स्तर से आ रही समस्याओं को जाना गया। उद्योग विभाग ने बताया कि पोर्टल पर कुल 2843 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं 2654 आवेदन बैंकों को भेजा गया है। इसके सापेक्ष 729 का ऋण स्वीकृत तथा 573 आवेदनों का ऋण वितरण किया जा चुका है। पोर्टल पर बैंकों ने 1389 आवेदन पत्रों को निरस्त किया है तथा 883 आवेदन बैंक में लम्बित हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने सभी जिला समन्वयक बैंक तथा शाखा प्रबंधकों को ऋण स्वीकृत कर वितरण करने का ...