फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 8 -- कायमगंज। नगर में रविवार को जटवारा रोड स्थित एक ग्राउंड पर निशुल्क मेगा स्वास्थ्य परामर्श शिविर में 570 मरीजों का परीक्षण किया गया। शिविर में आए मरीजों को निशुल्क दवाएं, खून की जांच और ईसीजी की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शिविर में बरेली से पहुंचे हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. निशांत गुप्ता ने करीब 200 मरीजों का परीक्षण किया। फिजीशियन डॉ. आशा गुप्ता ने 215 मरीजों की जांच की। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. अरहान ऊर्रहमान ने करीब 100 मरीजों का परीक्षण कर परामर्श दिया। शिविर में प्रमुख रूप से उद्योगपति लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, राजन गुप्ता ,मनोज कौशल, पवन गुप्ता, सुधाकर दुबे, रसिक अग्रवाल, विमल गुप्ता, चिन्मय अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, हिमांशु, विवेक बंसल, आशीष गुप्ता, सचिव रोहित गुप्ता, कार्यक्रम संयोजक शशांक गुप्ता और किशन गुप्ता मौजूद...