सीतामढ़ी, दिसम्बर 5 -- परिहार। कन्हवां एसएसबी कैंप के जवानों ने 570 बोतल नेपाली शराब व पांच बाइक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि दो लोग बाइक छोड़कर नेपाल की सीमा में भाग गए। गिरफ्तार आरोपितों में बेला थाना क्षेत्र के सौरभर गांव निवासी रोशन कुमार रतन, बेला थाना क्षेत्र के ही उसरैना बाजार निवासी दर्शन कुमार दास तथा सुरसंड थाना क्षेत्र के बीररख गांव निवासी विनायक कुमार के नाम शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक एसएसबी की एक टीम गस्ती में थी। इसी दौरान सूचना मिली कि सिरसिया के आसपास कुछ लोग नेपाल से शराब की खेप लेकर भारत में प्रवेश करने वाले हैं। सूचना के बाद एसएसबी सतर्क हो गई। सीमा स्तंभ संख्या 308/16 के नजदीक नेपाल की ओर से पांच बाइक पर लोग आते दिखे। एस एस बी को देखकर दो बाइक सवार बाइक छोड़कर नेपाल की तरफ भाग निकले। जबकि तीन लोगों को ...