बदायूं, दिसम्बर 7 -- दहगवां। विद्युत निगम द्वारा गांव पड़रिया में शनिवार को ओटीएस योजना के तहत एक मेगाकैंप आयोजित किया गया। कैंप में 16 उपभोक्ताओं ने ओटीएस योजना में पंजीकरण कराया। 57 हजार 845 रुपये की वसूली की गई। एसडीओ विपिन कुमार गुप्ता ने कहा कि जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल बकाया हैं,वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। विद्युत विभाग की टीमें विभिन्न गांवों में कैंप लगाकर लोगों को इसकी जानकारी दे रही हैं और उन्हें लाभान्वित कर रही हैं। शनिवार को मेगाकैंप पडरिया गांव में आयोजित किया गया। कैंप में 16 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया। साथ ही 57 हजार 845 रुपये की वसूली हुई। इस अवसर पर एसडीओ विपिन कुमार गुप्ता, जेई वीरेंद्र प्रताप सिंह, निर्देश यादव और बृजेश कश्यप आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...