शामली, जून 22 -- संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 57 शिकायतों में से सात का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शनिवार को तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं, जिनके समक्ष कुल 57 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकतर शिकायतें अवैध कब्जे व जलभराव आदि से संबंधित की थी। मौके पर सात शिकायती पत्रों का निस्तारण करा दिया गया। शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित करते हुए उनका यथाशीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर एसडीएम निधि भारद्वाज व तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...