बलरामपुर, नवम्बर 14 -- बलरामपुर। यातायात माह के मद्देनजर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए शुक्रवार को जिले भर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान यातायात पुलिस ने 57 वाहनों से 75 हजार जुर्माना वसूल किया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान के दौरान चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की सीख दी गई। कहा कि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यातायात प्रभारी उमेश सिंह ने बिना हेलमेट, तीन सवारी एवं स्टंट बाजी करने वाले व सड़क पर गाड़ी खड़ा कर सवारी भरने वाले आटो एवं ई-रिक्शा चालकों के खिलाफ चालान एवं सीज की कार्रवाई की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...