रिषिकेष, दिसम्बर 5 -- ग्राफिक एरा हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ने रेटिना जांच शिविर आयोजित किया। जिसमें 57 लोगों के आंखों की रेटिना की जांच की गई। सात मरीज को रेटिना ऑपरेशन हेतु चयनित किया गया। जिनका ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। शुक्रवार को देहरादून रोड स्थित नेगी आई केयर सेंटर में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस देहरादून द्वारा निःशुल्क आंखों की रेटिना जांच शिविर आयोजित किया गया। जिसमें ग्राफिक एरा के सीनियर रेटिना सर्जन डॉ. आसिफ और नेत्र चिकित्सक डा. राजे सिंह नेगी ने शिविर में पहुंचे 57 रोगियों की आंख के पर्दे रेटिना की जांच, डायबिटिक रेटिनोपैथी, रेटिना डिटैचमेंट, यूवीआइटिस, रेटिनोपैथी ऑफ प्रीमैच्योरिटी, नवजात शिशुओं में रेटिना जांच, दृष्टि धुंधलापन, काले धब्बे या फ्लोटर्स की जांच आदि की और रोगियों को निशुल्क दवा...