जामताड़ा, जून 2 -- नारायणपुर। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत बीते रात्रि रविवार को प्रखंड क्षेत्रन्तर्गत करमोई गांव में नाइट ब्लड सैंपल सर्वे शिविर लगाया गया। इस दरम्यान सीएचसी नारायणपुर की मेडिकल टीम ने करमोई गांव में 20 वर्ष से अधिक आयु वाले 57 लोगों का नाइट ब्लड सैंपल संग्रह किया। सैंपल को जांच करने के लिए लैब भेज दिया गया। मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर के बीपीएम अखिलेश कुमार सिंह, एमटीएस महेश कुमार सिंह, एमपीडब्लु प्रफुल्ल कुमार रवानी, लेब टेक्नीशियन सूर्यकांत सुधाकर, सागर दास, राजेन्द्र वर्मा, आनंद मंडल आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...