बगहा, सितम्बर 20 -- नरकटियागंज। इनरवा पुलिस ने सेमरवारी पुल पर छापेमारी कर 57.2 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।घटना गुरुवार की रात्रि की है। गिरफ्तार तस्कर सिकटा थाना के सिकटा वार्ड 15 निवासी लखन सहनी है।प्रेसवार्ता में एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जांच अभियान के दौरान सेमरवारी पुल पर इनरवा पुलिस ने चार लोगों को रुकने के लिए कहा। किंतु वे भागने लगे।शंका होने पर पुलिस ने एक तस्कर को पकड़ लिया।किन्तु अन्य बैग फेंककर भाग गए।जांच के दौरान सभी बैगों से 57.2 किलो गांजे की बरामदगी की गई। जब्त गांजे की अंतराष्ट्रीय कीमत लाखों रुपए है।उंन्होने बताया कि धराया तस्कर कुरियर का काम करता है।एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी में इनरवा थानाध्यक्ष लवकांत, एसआई अजय कुमार, सुभाष प्रसाद,संजय पासवान समेत पुलिस बल शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...